ग्वालियर: गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ग्वालियर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को सौगात दी है। इंटरसिटी एक्सप्रेस में नए स्लीपर कोच जोड़े हैं, जिससे यात्रियों को अब लंबी दूरी के सफर में काफी राहत मिलेगी।अब भोपाल से ग्वालियर का सफर आसान हो जाएगा। भोपाल और ग्वालियर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन (गाड़ी संख्या 12197/12198) में अब यात्रियों की सहूलियत के लिए दो नए स्लीपर कोच जोड़े गए हैं।
इस बदलाव के बाद इस ट्रेन में अब कुल 21 कोच हो गए हैं। इनमें 14 सामान्य श्रेणी के कोच, 2 स्लीपर कोच, 2 कुर्सी यान कोच और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान कोच शामिल हैं। इससे ज्यादा यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी। इस फैसले से शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के लोगों को फायदा मिलेगा। अब ग्वालियर और भोपाल तक सफर काफी आसान हो गया है क्योंकि दो कोच लगने से वेटिंग जल्दी क्लीयर होगी।
