भैरा से सटई मार्ग पर डामरीकरण की हालत खराब, राहगीर परेशान

छतरपुर। तहसील क्षेत्र के भैरा से सटई जाने वाले मार्ग की सड़क हाल ही में किए गए डामरीकरण के बाद अब पूरी तरह खराब हो चुकी है। सड़क पर डामर के चिथड़े उड़ गए हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। राहगीर और वाहन चालक इस खराब सड़क की वजह से रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। कई बार मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गड्ढों और उड़ते डामर के कारण अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। इससे न केवल वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं बल्कि गंभीर चोट लगने का भी खतरा रहता है।

स्थानीय निवासी जगदेव पटेल ने कहा कि सड़क की यह हालत आने-जाने वाले लोगों के लिए बहुत मुश्किल खड़ी कर रही है। लोग हर बार सड़क पार करने में डर महसूस करते हैं। खासकर बारिश के मौसम में यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहन फिसल सकते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग का तुरंत पुनः डामरीकरण किया जाए। साथ ही सड़क पर सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए जाएं ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके।

इस खराब सड़क की हालत न केवल यात्रियों के लिए परेशानी पैदा कर रही है बल्कि क्षेत्र की विकास योजनाओं पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि प्रशासन जल्दी कदम उठाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि लोग आराम से आवागमन कर सकें।

 

 

Next Post

कक्कूजी तिवारी वाचनालय पुन: होगा प्रारंभ

Tue Oct 14 , 2025
इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका इटारसी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक संघ पुरानी इटारसी को नए कार्यालय की सौगात दी गई। नगर के प्रथम नागरिक एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज फीता काटकर तथा राम दरबार में पूजा माल्यार्पण कर इसका शुभारंभ किया। वरिष्ठ नागरिक […]

You May Like