गर्ल्स हॉयर सेकंडरी में जनसहयोग से होगा 4 कक्षाओं निर्माण

बेगमगंज। शा. पीएमश्री गर्ल्स हॉयर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत 1755 छात्राओं के लिए पुराना भवन में जगह कम पड़ने से बहुत ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रही है।

एक -एक कक्षा के 6 – 6 सेक्शन होने से भवन में कमरों की कमी के चलते दो -दो शिफ्ट में स्कूल लगाना पड़ रहा है।

वर्तमान में भवन में मात्र 23 कमरें है जिनमें भेड़ -बकरियों की तरह भरी 1755 छात्राओं को पढ़ना मुश्किल हो रहा है।

छात्राओं की भारी संख्या के मद्देनजर 43 कक्षाएं लगना चाहिए जिसके लिए 43 कमरों की आवश्यकता है।

वर्तमान में मिडिल सेक्शन में कक्षा 6 वी. से 8 वी. तक 2 – 2 सेक्शन में कक्षाएं लग रही है । ओर हॉयर सेकंडरी में चार विषय कला , विज्ञान , कामर्स एवं गणित विज्ञान की कक्षा 9 वी.से 12 वी.तक 6 – 6 सेक्शन में कक्षाएं लग रही है ।

छात्राओं एवं अभिभावकों की वर्षों से नवीन भवन या फिर अतिरिक्त कमरों के निर्माण कराए जाने की मांग पर शासन -प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया। और जनप्रतिनिधियों सांसद , विधायक भी उदासीन बने हुए हैं।

प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव एवं स्टॉफ ने 4 कमरों के निर्माण का बीड़ा उठाते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अभिभावकों एवं जनसहयोग से 20 वाई 25 के 4 नवीन कमरों का निर्माण कराया जाए।
इसकी शुरुआत करते हुए प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव ने आज स्कूल प्रांगण में विधिविधान से भूमि पूजन किया।

खबर मिलते ही अनेक ठेकेदार , अभिभावक एवं समाजसेवी पहुंच गए जिन्होंने अपनी-अपनी तरफ से बिल्डिंग निर्माण में लगने वाली सेंटिग , रेत , गिट्टी एवं अन्य सामग्री देने की पेशकश की तो स्कूल स्टॉफ एवं छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए ताली बजाकर करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया।

प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया , आज से शिक्षकों , अभिभावकों , समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर अनुमानित 15 लाख की लागत से 4 कक्षाओं के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हम सब इसके लिए दान लेने निकलेंगे। नवीन कमरों के निर्माण होने से छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।

 

 

 

Next Post

मप्र का रहस्यमयी भीमकुंड विज्ञान भी जिसके आगे हो गया है नतमस्तक

Fri Dec 5 , 2025
प्रियंका सिंह। छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित भीमकुंड आज भी अपने भीतर ऐसे रहस्य समेटे बैठा है, जिनका जवाब विज्ञान भी नहीं दे पाया है। चारों तरफ कठोर चट्टानों से घिरा यह जलकुंड बाहर से भले ही सामान्य दिखता हो, लेकिन इसकी गहराई, पानी का रंग और प्राकृतिक घटनाओं […]

You May Like