हिनौती गौधाम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हों

रीवा:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हिनौती गौधाम में गौवंशों के लिए शेड की व्यवस्था सहित चारा व पानी सुविधा सुनिश्चित करायें. गौधाम में पानी की कमी न होने पाये इस पर विशेष ध्यान दें. सर्किट हाउस राजनिवास में हिनौती गौधाम के संबंध में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधोसंरचना विकास के कार्यों सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार से जानकारी ली.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिनौती गौधाम में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था करायें भविष्य में पानी की उपलब्धता की भी कार्ययोजना अनुसार कार्य करें तथा गौवंश के लिए पशु आहार की भी उपलब्धता सुनिश्चित करायें. बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, एसडीएम राजेश सिन्हा, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. राजेश मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

नींद में सो रहे थे घरवाले तभी घर में चोरी का प्रयास कर रहा चोर रंगे हाथों पकड़ा गया

Sat Apr 19 , 2025
गुना: शहर के महावीरपुरा इलाके में शनिवार तड़के कुछ बदमाशों ने एक मकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन परिवार वाले जाग गए और एक चोर को रंगे हाथों में दबोच लिया है। हालांकि अफरा-तफरी का फायदा उठाकर तीन चोर भागने में भी सफल रहे हैं। पकड़े गए बदमाश […]

You May Like