शक्ति भवन घेरने पहुंचे, ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे अधिकारी तो फाड़ दिया
जबलपुर। बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में मध्य भारत मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके विरोध में शुक्रवार को पदाधिकारी धूल मिर्ची लेकर एमपीईबी शक्तिभवन का घेराव करने पहुंच गए, इस दोैरान वह अंदर घुसने की कोशिश करने लगे जहां तैनात पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। प्रदर्शन का ज्ञापन लेने भी अधिकारी नहीं पहुंचे तो गुस्साएं पदाधिकारियों ने ज्ञापन को फाड़ दिया।
मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि प्रदेश से ही बिजली का उत्पादन हो रहा है और प्रदेश में बिजली के भाव आम नागरिकों को झटका दे रहे है आए दिन बढ़ोतरी की जा रही है जिससे आम नागरिक की जेब का बोझ बढ़ता जा रहा है जब पहले मीटर लगे हुए है फिर उनको क्यों बदला जा रहा है। वह भी तो विद्युत कंपनी द्वारा लगाए गए है। फिर उन मीटरों को क्यों बदला जा रहा है जब जब मीटर बदला है बिजली का बिल भी बढ़ के आ रहा है। मीटर के आड़ में प्राइवेट कंपनी द्वारा वसूली का नया तरीका है, जो कि आम नागरिको पर बोझ डाल रही है। जिसे लेकर मध्य भारत मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है । जिसके विरोध में बिजली विभाग का घेराव कर ज्ञापन देने पहुंचे जहां पुलिस द्वारा रोक लिया गया जबकि ज्ञापन देने की सूचना मोर्चा सदस्यों द्वारा पहले से दे दी गई थी। इस दोरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, बल्लू पटेल, जानू शर्मा, चिराग, रोशन, राजा, लक्की सोनी, निक्की विश्वकर्मा, साहिल, अंकुर वर्मा, कुलदीप सोनी, सौरभ, अन्ना आदि उपस्थित रहे।