सीधी। जिले में आज दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 2 घंटे तक तेज बारिश होने से चहुंओर पानी ही पानी नजर आने लगा। तेज बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आय गये हैं।
अषाढ़ महीने में पहली मर्तबा झमाझम तेज बारिश होने पर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों का कहना था कि रूठे हुए इंद्रदेव अब मेहरबान हुए हैं। किसान धान की बेहन लगाकर तेज बारिश का इंतजार कर रहे थे जिससे रोपा लगाने का काम तेजी के साथ किया जा सके। कुछ किसान खेतो में धान का रोपा लगाने का काम भी शुरू किये हुये थे। आज तेज बारिश होने के बाद धान का रोपा लगाने के काम में भी तेजी आ जायेगी। बोनी के लिए किसान उन्नत बीजों की व्यवस्था पहले ही बना चुके थे। काफी संख्या में किसानों द्वारा धान का का बेहन भी लगाया गया था जिससे रोपा लगाने का काम तेज बारिश शुरू होते ही शुरू कर सकें। चर्चा के दौरान कुछ किसानों का कहना था कि आज हुई बारिश के बाद पानी से खेत लबालब भर चुके हैंऔर धान का रोपा लगाने का काम पूरा किया जाएगा। आज तेज बारिश का दौर जारी रहने से किसानों में जहां उत्साह बना हुआ है वहीं जो किसान अभी तक उन्नत बीज की व्यवस्था नहीं बनाए हुए हैं वह भी जल्द ही खरीदी के लिए बीज दुकानों में पहुंचना शुरू हो जाएंगे। आषाढ़ महीना लगने के बाद से ही लोगों को तेज बारिश के शुरू होने का इंतजार था। वैसे तो सीधी जिले में प्री-मानसून की दस्तक पूर्व में ही हो गई थी। इस वजह से हल्की बारिश अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समय के लिए हो रही थी। लेकिन किसानों को तेज बारिश होने का इंतजार था। आज दोपहर से मानसून के पूरी तरह से सक्रिय हो जाने के कारण यह बारिश पूरे जिले के साथ ही समीपी जिलों में भी होती रही। मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के कारण यह माना जा रहा है कि अभी बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।