
रीवा। गुढ़ थाना अन्तर्गत गुढ़वा वार्ड क्रमांक 15 में शनिवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति फरार है. मायके पक्ष ने दहेज के लिये हत्या किये जाने का आरोप पति और घर वालो पर लगाया था. 29 नवम्बर की सुबह मृतिका नेहा पटेल का शव कमरे में मिला था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान मृतिका के परिजनो के कथन लेख किए गए जो सभी ने अपने कथन मे बताया कि मृतिका नेहा पटेल के ससुर कृष्ण पटेल एवं पति रंजीत पटेल दहेज मे मोटर साइकल ना मिलने के कारण नेहा पटेल को मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे. उक्त दहेज ना मिलने के कारण 28-29/11/2025 की दरम्यानी रात को पति रंजीत पटेल मृतिका नेहा पटेल की अपने कमरे में सफेद गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. मर्ग जांच से आरोपी रंजीत पटेल व श्री कृष्ण पटेल के विरूद्ध अपराध धारा 103(1),85,80(2) बीएनएस एवं दहेज प्रतिषेध अधि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया. आऱोपी ससुर श्रीकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है.
