जबलपुर:अधारताल थाना अंतर्गत निर्भय नगर भट्टा मोहल्ला में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को गौरव रजक 19 वर्ष निवासी निर्भय नगर भट्टा मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 12 बजे घर के सामने टहल रहा था तभी लक्की गुप्ता, प्रमोद संवरकर अपने साथी के साथ मिले और उसे देखकर गालीगलौज कर उसे 5 हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों उसके साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे, उसकी आवाज सुनकर उसके घर के लोग उसे बचाने आये तो लक्की गुप्ता ने चाकू से हमला कर उसे एवं उसकी मॉ सुनीता रजक, बडे पिता गुड्डू रजक को चोट पहुंचा दी। प्रमोद एवं अन्य साथी ने उसकी भाभी एवं बडी मम्मी के साथ हाथ मुक्को से मारपीट कर चोटें पहुंचा दी। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
