जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत धनगवां के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। स्टेयरिंग में फंसने से एक चालक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक धनगवां के आगे झुनापानी के पास दो ट्रकों में आमने-सामने से भिड़ंत हुई।
एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। हादसे में चालक नीलू उर्फ गोली कोरी की मौत हो गई।
