मप्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत, पूरे प्रदेश में होंगे भव्य आयोजन

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत उज्जैन से हो गई है। गीता जयंती को केंद्र में रखते हुए शुरू हुए इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। प्रदेश भर में गीता ज्ञान, आध्यात्मिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला आज से प्रारंभ हो गई है।उज्जैन में पहले दिन अभिनेता पुनीत इस्सर द्वारा निर्देशित नृत्य-नाटिका ‘जय श्रीकृष्णा’ का मंचन होगा, जिसके साथ तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महोत्सव के अंतर्गत पूरे राज्य में गीता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।

कल नई दिल्ली की वैष्णवी शर्मा ‘विराटजयी’ काव्यपाठ प्रस्तुत करेंगी, और मुंबई के मोहित शेवानी एवं दल द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति ‘कृष्णायन’ होगी। तीसरे दिन उमेश तरकसवार निर्देशित ‘विश्ववंदनीय’ तथा बैंगलोर के डॉ. सलाउद्दीन पाशा की अनूठी प्रस्तुति ‘गीता ऑन व्हील्स’ का मंचन किया जाएगा। इसी क्रम में ‘माधव दर्शनम्’ लघु चित्र प्रदर्शनी भी पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।

भव्य समापन जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश भर में सामूहिक गीता पाठ का नेतृत्व करेंगे। 313 विकासखंड, 55 जिला मुख्यालय और 10 संभागों में 3 लाख से अधिक गीताभक्त श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ करेंगे।भोपाल में रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में दिव्यांग कलाकार ‘गीता ऑन व्हील्स’ के माध्यम से गीता के प्रसंगों का मंचन करेंगे, जिसके बाद ‘कृष्णायन’ की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे गीता पाठ और प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे।

इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में प्रदेश के पहले गीता भवन गोपाल मंदिर का लोकार्पण होगा। इसी मंच से 16 से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को होगा। संजीव मालवीय द्वारा निर्देशित ‘कृष्णायन’ भी इंदौर में प्रस्तुत की जाएगी, जहाँ मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।आज उज्जैन से शुरू हुआ यह महोत्सव आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश को गीता के ज्ञान, संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा के वातावरण से अभिभूत कर देगा।

Next Post

एलिवेटेड रोड बनाने के लिये हाट बाजार की दुकानें एवं स्वर्ण रेखा नदी की दीवार हटाने का काम शुरू

Mon Dec 1 , 2025
ग्वालियर: स्वर्ण रेखा नदी पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के लिए आज सोमवार सुबह से कॉर्मल कान्वेंट स्कूल स्थित चर्च के सामने नदी किनारे बनी दुकानें हटाने का काम शुरू हो गया। एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का काम कर रही कंपनी ने हाट बाजार क्षेत्र में मशीनों के लिए नदी […]

You May Like