कानून व्यवस्था के लिए माइक्रो लेवल की प्लानिंग हो

सिंगरौली: आने वाले त्यौहारों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के संबंध में समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जिले के सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालें।

उन्होंने कहा कि होली खेलने के दिन नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए दोपहर के समय भी अतिरिक्त सप्लाई की व्यवस्था करें। इसके अलावा इन दिवसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनाई रखी जाये। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठके आयोजित कर होली तथा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी को समझाईस दें। होली के दिन पुलिस और राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें।

Next Post

फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाला मथुरा से पकड़ाया

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का मुख्य सरगना इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. यह गिरोह फर्जी टूर एंड ट्रेवल कंपनियां बनाकर नकली वाउचर और फर्जी बुकिंग्स के जरिए लोगों को ठगता […]

You May Like

मनोरंजन