इंदौर–उज्जैन रोड पर बस और कार में टक्कर के बाद विवाद, मारपीट व तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

इंदौर:इंदौर–उज्जैन रोड पर नई जेल के सामने ग्राम रिंगनोदिया क्षेत्र में बस और कार के बीच हुई टक्कर के बाद विवाद गंभीर रूप ले गया. दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने, मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.पहली शिकायत करवासा, बेटमा निवासी विमल पांचोडिया ने की. घटना 28 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे की है.

उन्होंने बताया कि अज्ञात बस चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया. मामले में थाना सांवेर ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरी शिकायत रतलाम जिले के हाट पिपल्या निवासी विजय राठौर ने दर्ज कराई. उनके अनुसार वे अपनी गुर्जर बस एमपी 44 जेडई 4455 से नीमच से इंदौर आ रहे थे.

रिंगनोदिया के पास उनकी बस को कार नम्बर एमपी 13 जेडटी 1606 ने ओवरटेक करते समय रगड़ दिया और आगे रोक लिया. विजय के बस से उतरते ही कार चालक और उसके तीन साथी बस चालक व कंडक्टर शाहिद खान को गालियां देने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों से थप्पड़ और हाथापाई की. इसके बाद चारों ने बस के चारों तरफ के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और कार चालक व उसके साथियों की तलाश में जुटी है

Next Post

विवाद बढ़ा तो हाकीनुमा डंडे से वृद्ध को पीटा

Sun Nov 30 , 2025
इंदौर:लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में शाम को हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया. पत्थर रखने की बात पर शुरू हुआ विवाद उस समय बढ़ गया, जब एक महिला ने मोहल्ले के वृद्ध को थप्पड़ मारे और बाद में अपने पति को बुलाकर […]

You May Like