खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, शहर के बड़े ग्रॉसरी स्टोर से लिए गए नमूने

सतना : जिले में खाद्य सुरक्षा और मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पन्ना रोड स्थित मोदी टावर में संचालित रिलायंस रिटेल स्टोर और पतंजलि चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किय निरीक्षण के दौरान टीम ने सबसे पहले रिलायंस रिटेल स्टोर की जांच की। यहाँ अधिकारियों ने अरहर दाल और मिलेट आटा (मोटा अनाज) के नमूने लिए। निरीक्षण के दौरान स्टोर में ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट’  के नियमों का उल्लंघन देखा गया।

उपभोक्ताओं के साथ भ्रम: स्टोर में गैर-खाद्य श्रेणी का पूजा घी खाने योग्य घी के साथ रखा गया था, जिससे ग्राहकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती थी.  जांच में पाया गया कि खाद्य सामग्री का भंडारण शौचालय  के पास किया गया था, जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत गंभीर है मौके पर स्टोर संचालक FSSAI द्वारा निर्धारित आवश्यक दस्तावेज और रिकॉर्ड प्रस्तुत करने में भी विफल रहे।रिलायंस के अलावा, टीम ने मोदी टावर स्थित पतंजलि चिकित्सालय पर भी कार्यवाही की। हाल ही में विभिन्न स्थानों पर पतंजलि गाय के घी के अमानक  पाए जाने की खबरों के बीच यह जांच बेहद अहम मानी जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यहाँ से पतंजलि गाय का घी , पतंजलि शहद और अन्य खाद्य उत्पादों के नमूने लिए।
कार्रवाई करने वाली टीम
इस निरीक्षण और नमूना लेने की कार्रवाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी  अभिषेक बिहारी गौर, अशोक कुर्मी और शीतल सिंह की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। लैब रिपोर्ट आने के बाद, यदि मिलावट या अमानक स्तर की पुष्टि होती है, तो संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

नाबालिग को बहला फुसलाकर बलात्संग का आरोपी गिरफ्तार

Sun Nov 30 , 2025
सतना:सिंहपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्संग करने के आरोपीको पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक सतना हंसराज सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर सिंहपुर थाना पुलिस की सक्रिय कार्यवाही प्रेमलाल कुर्वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सतना एवं रघु केशरी एसड़ी […]

You May Like