रेडिसन होटल के पास कार में लगी गोली, जांच शुरू

इंदौर: विजय नगर पुलिस ने रेडिसन होटल के पास गुरुवार रात हुई गोलीबारी के मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना में गोली एक कार के बोनट में लगी, जबकि पास ही कारतूस का खाली खोल भी बरामद हुआ.घटना स्थल रेडिसन चौराहा सर्विस रोड के पास है. कार का ड्राइवर जब बाहर निकला तो उसने देखा कि बोनट में छेद हो गया था. यह इलाका एक दिन पहले तक पुलिस की सुरक्षा घेरे में था क्योंकि होटल में महिला क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ठहरी हुई थी.

एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था. पुलिस प्रारंभिक तौर पर हर्ष फायर की संभावना जता रही है, लेकिन जांच यह स्पष्ट करेगी कि घटना शरारती हर्ष फायर थी या जानबूझकर की गई. शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सभी सुराग जुटाएगी.

Next Post

सचिन ने चेहरा बदलकर युवती को बनाया शिकार

Fri Oct 3 , 2025
इंदौर:विजयनगर पुलिस ने करणी सेना की मदद से 26 वर्षीय युवती की शिकायत पर भोपाल के शाद सिद्दीकी उर्फ सचिन के खिलाफ रेप, धमकाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया.युवती का आरोप है कि शाद ने सचिन का नाम अपनाकर उसे लंबे समय तक दैहिक शोषण […]

You May Like