करदाताओं से ले रहा था अधिक राशि, बिल कलेक्टर की सेवा समाप्त

निगमायुक्त ने एफआईआर करवाने के दिए निर्देश
अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में की जनसुनवाई

इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की गई. निगमायुक्त द्वारा स्वयं अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई. इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिए.
जनसुनवाई के दौरान आवेदनकर्ता तेजकरण पिता मोहनलाल द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए, उल्लेख किया गया कि झोन क्रमांक 04 संगम नगर क्षेत्र झोन में वार्ड क्रमंाक 12 में प्रभारी बिल कलेक्टर के पद पर कार्यरत विनियमित कर्मचारी हेमराज जारवाल द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क के साथ ही संपतिकर की राशि में निगम खजाने में जमा ना कराते हुए निजी उपयोग किया जा रहा है.

इस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा संबंधित प्रकरण की जांच में पाया गया कि प्रभारी बिल कलेक्टर हेमराज जारवाल द्वारा करदाताओं से कर संबंधित अधिक राशि लेकर कम राशि की रसीद करदाताओं को दी जा रही है. इस पर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने पर संबंधित विनियमित कर्मचारी हेमराज जारवाल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त कर , एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये.

नियमानुसार करें कार्रवाई
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई, जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागो के 52 आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.

Next Post

मास्टर प्लान की अधूरी 8 सड़कों का काम जल्द ही होगा शुरू

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक सम्पन्न इंदौर: शहर में मास्टर प्लान की अधूरी सड़कों का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा. अधूरी सड़कों का निर्माण स्मार्ट सिटी के माध्यम से होगा. उक्त निर्णय […]

You May Like

मनोरंजन