मास्टर प्लान की अधूरी 8 सड़कों का काम जल्द ही होगा शुरू

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक सम्पन्न

इंदौर: शहर में मास्टर प्लान की अधूरी सड़कों का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा. अधूरी सड़कों का निर्माण स्मार्ट सिटी के माध्यम से होगा. उक्त निर्णय स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठके लिया गया.मास्टर प्लान की 8 अधूरी सड़कों का निर्माण पूरा करने को लेकर स्मार्ट सिटी ऑफिस में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह बताया कि शहर में 8 मास्टर प्लान की सड़कें अधूरी बनी हुई है, उनको स्मार्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मास्टर प्लान की अधूरी सड़कों का निर्माण जरूरी है. इसको दृष्टिगत रखते हुए स्मार्ट सिटी के द्वारा जल्दी काम शुरू करवाया जाएगा. कलेक्टर ने साथ ही निर्देश दिए कि उक्त सड़कों का काम जल्द ही शुरू किया जाए. सड़कों में आने वाली बाधाओं को भी चिन्हित कर इनके निराकरण की व्यवस्था की जाए. बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, नयन पारीख, डॉ. तृप्ति जैन सहित अन्य सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

यह है 8 सड़कें, जिनका अधूरा काम स्मार्ट सिटी पूरा करेगी
इनमें एमआर-5 रोड इंदौर वायर फैक्ट्री से बड़ा बांगड़दा तक, एमआर-5 रोड इंदौर वायर फैक्ट्री से सुपर कॉरिडोर तक स्टार्म वाटर लाईन डालने का कार्य, नेमावर रोड-पालदा तिराहा से आरई-2 आईएसबीटी होते हुए बायपास तक मास्टर प्लान सड़क , एमआर-9 रोबोट चौराहा से बायपास एवं अनूप टॉकीज के पास सड़क, धार रोड चंदन नगर चौराहे से एयरपोर्ट रोड तक सड़क, एमआर-3 पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक सड़क , नायता मुण्डला से एमआर-10 तक आरई-2 का शेष भाग (इंदौर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा) बनाए जा रहे काम को छोड़कर तथा एमआर-6 रिंग रोड से महू नाका रोड तक सड़क का काम शामिल है

Next Post

हाईवा ने कुचला, दामाद, सास घायल

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत केवलारी फाटक के पास एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक को कुचल दिया। हादसे में दामाद और सास को चोटेंं आ गई। वहीं हाईवा चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके […]

You May Like

मनोरंजन