
मुलताई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद प्रभातपट्टन द्वारा जल संवर्धन अभियान के तहत निकाली यात्रा ग्राम पंचायत वायगांव पहुंची जहां सभी ग्रामीणो और माताओं के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओ द्वारा सिर पर कलश धारण कर जल बचाओ,जीवन बचाओ के नारे लगाते हुए गांव के मुख्य गलियों से गुजरते हुए यात्रा ग्राम पंचायत के कुओं और हेंडपंप के पास साफ सफाई की।इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक राधा बरोदे ने जलस्त्रोतों को संरक्षित करने के उपाय बताए।
ग्रामीण दुर्गेश भोयरे ने बताया यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक गांव में अलग अलग दिन किया जा रहा है तथा लोगों को जल संवर्धन और संरक्षण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक राधा बरोदे, जनपद सदस्य जयश्री पाटनकर ,हिवरखेड सरपंच विश्वनाथ धोटे, वायगाव सरपंच रामदास आहके,सचिव अमरलाल नागले, कमलेश आदवारे, रोजगार सचिव अजय निराटकर , भोजराज पाटनकर, बालकिशन भोयरे, श्रावण धोटे ,समिति अध्यक्ष पंढरीनाथ पाटनकर मुख्य अतिथि स्वरूप कथावाचक पंडित अरूण कुमार गोस्वामी झांसी एवं पंडित पाठक मुख्य रूप से शामिल रहे।
