नासिक, (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक की डिंडोरी तहसील के 25 किलोमीटर के इलाके में आज दोपहर अचानक तेज़ आवाज़ आई जिससे कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
शुरुआत में आवाज़ के सही कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। डिंडोरी तलाठी, तहसीलदार और पुलिस द्वारा जांच के बाद विमान के बारे में जानकारी सामने आई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “ यह आवाज़ नासिक के ओज़र स्थित लड़ाकू विमान कारखाने में बन रहे एक सुखोई विमान की थी। इन विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है। यह एक सुखोई लड़ाकू विमान की आवाज़ थी। उड़ान भरते समय विमान ज़मीन के बहुत पास से गुज़रा। जिसके कारण बहुत तेज़ आवाज़ से डिंडोरी इलाके के कुछ घरों की खिड़कियां टूट गईं और कुछ लोग हिल गए।”
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया “ पुलिस ने एचएलएल के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधित घटना की जानकारी ली है। इसमें सुखोई विमान के सोनिक बूम के कारण ध्वनि उत्पन्न हुई है। सुखोई विमान ध्वनि की गति से भी तेज़ गति से हवा में उड़ता है। उसी समय यह ध्वनि सुनाई देती है। हो सकता है कि इसी ध्वनि ने क्षेत्र के नागरिकों में भय पैदा कर दिया हो। डिंडोरी में भी यही हुआ होगा।”
उन्होंने कहा “ इसलिए, नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए। इस क्षेत्र में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। विमान ज़मीन के पास से गुज़रा और तेज़ आवाज़ हुई। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।”
