चार ऑटो चालक समेत छह पकड़ाए
जबलपुर: बरेला पुलिस ने आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते दो आरोपियों और गैस रिफलिंग करा रहे 4 आटो चालकों को गिरफ्तार किया है। टीआई प्रमोद साहू ने बताया कि बर्मन मोहल्ला में एक घर पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग का धंधा चल रहा था। सूचना पर बर्मन मोहल्ला में दबिश दी गयी आकाश बर्मन के घर पर 4 आटो में खडे हुये मिले गैस रिफ्लिंग करने वाले आकाश बर्मन 27 वर्ष एवं तरूण बर्मन 19 वर्ष दोनों निवासी बर्मन मोहल्ला बरेला और आटो में अवेध रूप से रिफिलिंग करा रहे आटो चालको रामदास चक्रवर्ती निवासी वार्ड न. 12 बरेला , सुनील कुमार निवासी गोराबाजार, गोपी श्रीपाल निवासी कमानिया गेट बरेला, चंद्र शेखर श्रीपाल निवासी वार्ड न. 5 बरेला को पकड़ा गया मौके से घरेलू 21 गैस सिलेण्डर एच.पी. कम्पनी के , 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 इलेक्ट्रानिक मोटर मय पाईप एवं रेग्यूलेटर के तथा एवं आटो चालकों से 4 आटो जप्त किया गया।