चिकित्सकों ने किया परीक्षण, वेटनरी में हुआ पीएम
जबलपुर: खमतरा खम्हरिया रेंज के अंतर्गत आने वाले स्थान पर मृत मिला। प्राथमिक जाँच में इस मृत तेंदुए के गले के चारो ओर फन्दे से कटने जैसे चोट के निशान पाये गये। शव परीक्षण के लिए स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर के लिए रवाना किया गया। लगभग रात्रि 11 बजे इस मृत तेंदुए के शव को स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर लाया गया। जहाँ पर नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. मनदीप शर्मा के निर्देशन एवं स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर की संचालिका डॉ. शोभा जावरे के नेतृत्व में शव परीक्षण किये जाने के लिए विटनरी चिकित्सकों की टीम बनाई गयी।
शुक्रवार को लगभग 12 बजे वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्ट मार्टम संपन्न कराया। मृत तेंदुए के गले के चारो ओर फन्दे से कटने जैसे चोट के निशान मिले, जो मौत का कारण बने। इस शव परीक्षण में मुख्यत: स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर के विटनरी चिकित्सकों में कमश: डॉ. निधि राजपूत और डॉ. देवेंद्र पोधाडे के अलावा विटनरी कालेज के पैथेलाजी विभाग की डॉ. यामनी वर्मा, अमिता दुबे तथा मनीष जाटव ने भी भाग लिया। वन विभाग से कटनी डिवीजन की डीएम श्रीमती सीमा द्विवेदी तथा जबलपुर के वन विभाग से आमंत्रित मनीष कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।