खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह जिले तहसील व नगर के अधिकारियों के साथ ब्रह्मपुरी घाट पहुंचकर सफाई का दिया संदेश 

ओंकारेश्वर

प्रदेश सरकार के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के आठवें दिन ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पहुंचे कलेक्टर अनूप कुमार सिह व अन्य अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत ब्रह्मपुरी घाट की सफाई की तथा निर्देश देते हुए शहर वासियों से अपील की नगर को साफ स्वच्छ बनाएं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों से भी कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि व्यापारी दुकानदार व शहर वासियों को कचरा नियमित स्थान पर डालने तथा डस्टबिन मे रखने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के साथ जिले तहसील नगर के सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे

कलेक्टर अनूप सिँह,, एस ड़ी एम शिव प्रजापति आईएएस,, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला,, जनसम्पर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव,, cmo संजय गीते,, संत, नागरिक, पत्रकार नगर परिषद के अधिकारी, सफाई कर्मचारी गण ने हाथो में गलब्ज, मुंह पर मास्क लगाकर सफाई करी कचरा उठाकर थेलियों में भरा कचरा गाड़ी से ट्रेचिंग ग्राउंड पर पंहुचाया,

उन्होंने बताया इस स्थान पर एक बड़ा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है जिससे लोगो को पिकनिक पइंट बनेगा नर्मदाजी का तट स्वच्छ रहेगा

बाईट – अनूप कुमार सिंह कलेक्टर

Next Post

कच्ची सड़क पर सो रहे दंपति को डंपर ने कुचला 

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गिट्टी खाली करने के बाद रिवर्स करते हुए हादसा गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क पर सोए थे दंपति भोपाल, 25 सितंबर. ईंटखेड़ी इलाके में निर्माणाधीन कालोनी की कच्ची सड़क पर सो रहे दंपति को डंपर […]

You May Like