डीईओ और सहायक संचालक के भ्रमण में एक स्कूल बंद, 8 शिक्षक ड्यूटी से मिले गायब

काम में लापरवाह शिक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकी, 250 में 18 छात्रों की रही उपस्थिति, जारी हुई कारण बताओ नोटिस

सिंगरौली :सख्ती के बावजूद ग्रामीण अंचलों में संचालित स्कूलों के शिक्षकों की आदतों में सुधार नहीं हो रहा है। शिक्षक मनमानी तरीके से स्कूल में देर से आना और बिना बताएं हस्ताक्षर कर गायब हो जाना अब दैनिक दिनचर्या बन चुकी है।इस बात का खुलासा डीईओ एसबी सिंह एवं सहायक संचालक कविता त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान हुआ है। अलग-अलग कई विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। जहां प्रा.वि. बगहिया, परसोहर विद्यालय बंद पाई गई। जबकि अन्य विद्यालयों के 8 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले। वहीं एक शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी से गायब रहे। साथ ही हाई स्कूल कुंदवार स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी बेहद कम रही। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ सुबह 10:30 बजे निरीक्षण के लिए शा.उ.मा.वि. करदा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में प्रार्थना प्रारंभ थी।

प्रार्थना में डीईओ शामिल हुए। संस्था में कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं । जिसमें से 2 शिक्षक एवं दो लिपिक व 1 भृत्य अनुपस्थिति पाए गए। वहीं मा.वि. कोडरिया संकुल सरौंधा में एक शिक्षक अनुपस्थित, हाई स्कूल कुंदवार में दो शिक्षक अनुपस्थित, मा.वि. भैसाहुड़ संकुल सरौंधा प्रा.वि. के शिक्षक राजकुमार यादव हस्ताक्षर कर बिना किसी अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्रा.वि.बगहिया परसोहर स्कूल बंद पाई गई। वहीं जन शिक्षा केंद्र सरौंधा अंतर्गत जन शिक्षक सुरेश प्रजापति ने अपने पदीय दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने पर 2 वेतन वृद्धि बंद करने कारण बताओं नोटिस दिया गया है। वहीं संकुल केंद्र सरौंधा शा.उ.मा.वि. के निरीक्षण दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। साथ ही स्मार्ट क्लास सहित सभी कक्षाएं व्यवस्थित संचालित पाई गई। जहां डीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के साथ ही प्रधानाध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
सहायक संचालक शिक्षा का भ्रमण
3 जुलाई को सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी, आरडी साकेत, योजना अधिकारी अशोक शुक्ला ने शा.पू.मा.वि. परसौना एवं शा.उ.मा.वि. गड़ेरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाई गई। प्राचार्य आकस्मिक अवकाश पर पाए गए संस्था के दो शिक्षक सुषमा सिंह प्राथमिक शिक्षक के कर्मचारी उपस्थिति पंजी में सीएल अंकित है । लेकिन सक्षम अधिकारी से स्वीकृति नहीं दी गई थी। वहीं गीता शुक्ला प्राथमिक शिक्षक के कॉलम में 21 जून से 3 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश अंकित किया गया है। लेकिन सक्षम अधिकारी से स्वीकृति नहीं की गई जो की अनाधिकृत अनुपस्थित की श्रेणी में आते हैं। शा.पू.मा.वि. परसौना में विद्यालय संचालित पाई गई। शिक्षकों ने नवाचार होना पाया गया। अनाधिकृत अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया।

Next Post

सफाई की तरह हरियाली में भी नंबर वन बनाने का अभियान है पौधारोपणः महापौर

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:शहर में सीमेंटीकरण और विकास के कारण पेड़ो की कटाई हुई है। शहरीकरण बड़ा है, जहां खेत खलिहान होते थे, वहां अब कॉलोनियां और इंडस्ट्रीज लग चुकी है. सफाई में नंबर वन है, लेकिन हरियाली में हम […]

You May Like