लोकायुक्त को देख खेत में भागा रिश्वतखोर पटवारी, खेत से पकड़ा

शाजापुर, 29 जुलाई. शहर के वार्ड क्रमांक 28 ईदगाह रोड पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. फरियादी से पटवारी ने 45 हजार रुपए की मांग की थी. सोमवार को पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली, तभी लोकायुक्त टीम सामने आ गई. जिसे देखकर पटवारी ने खेत में दौड़ लगा दी. लोकायुक्त टीम ने भी पटवारी के पीछे दौड़ लगाई और कीचड़ में लथपथ पटवारी को पकड़ा. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया शाजापुर जिले के ग्राम हरणगांव निवासी प्रेमसिंह गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की और बताया कि मेरे पिता और चाचा के नाम 13 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसके बंटवारे के लिए गांव के पटवारी साहिल शाह को आवेदन दिया. पटवारी ने इसके लिए पहले 80 हजार रुपए की मांग की. जब परिजनों ने कहा कि राशि ज्यादा है, तो पटवारी 45 हजार रुपए मांगने लगा. पटवारी द्वारा ज्यादा राशि की मांग करने पर फरियादी प्रेमसिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की. फरियादी की पटवारी से बात करवाई गई, जिसमें तय हुआ 5 हजार रुपए सोमवार को मेरे कार्यालय में आकर देना है. फरियादी को आज पटवारी के निजी कार्यालय में भेजा गया. जहां पटवारी ने लोकायुक्त द्वारा दिए गए केमिकल लगे हुए रुपए लिए. टीम को देखकर पटवारी ने दौड़ लगा दी. खेत में से उसे पकडक़र लाया गया. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

Next Post

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टरफाइनल में तुर्की से हारी

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 29 जुलाई (वार्ता) धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में तुर्की के साथ हुये क्वार्टरफाइनल में मुकाबले में 6-2 से हार बाहर हो गई। लेस […]

You May Like