इस्लामाबाद, (वार्ता) पाकिस्तान में बिजली की कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि और अतिरिक्त शुल्क लागू करने के विरोध में पाकिस्तानी व्यापारी देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार जमात-ए-इस्लामी के अलावा कई व्यापारी संघों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों में व्यापारिक केंद्र बंद हो गए हैं। राजधानी में विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते रेड जोन की ओर जाने वाले राजमार्गों को अवरुद्ध करने के लिए कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया और आबपारा मार्केट और जी-9 कराची कंपनी सहित कई वाणिज्यिक केंद्र पूरी तरह बंद हो गए।
ऑल पाकिस्तान अंजुमन ताजिरान की ओर से हड़ताल को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के कारण सिंध के बड़े और छोटे शहरों में व्यापारिक गतिविधियां अचानक ठप्प हो गई हैं। वहीं, पेशावर में भी कर वृद्धि और बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ व्यापारियों ने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया और बाजार बंद रहे। बेकरी, कैंडी स्टोर, किराना स्टोर, फार्मेसियों और गैस स्टेशनों पर सामान्य रूप से काम जारी रहा, जबकि रावलपिंडी में प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र, शॉपिंग मॉल, थोक बाजार और अनाज बाजार भी हड़ताल पर रहे। यहां जिला न्यायालय और शैक्षणिक संस्थान अप्रभावित रहे। शांति बनाए रखने के लिए कई स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। व्यापारियों की हड़ताल का पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), जमात-ए-इस्लामी (जेआई), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) और अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) से समर्थन किया है।