चुनाव ख़त्म होते ही एक्शन में महापौर

महापौर के निर्देश पर कमिश्नर ने की कार्रवाही

भ्रष्ठचार में लिप्त दोषियों को किया निलंबित

इंदौर: लक्ष्मीकांत वाजपेई उपयंत्री को निलंबित और हरीश कारपेंटर की सेवा समाप्ति

विनीयमित उपयंत्री कमलेश शर्मा को हज़ारी मुक्त ज़ोन १४ के तत्कालीन झोनल अधिकारी सतीश गुप्ता निलंबित

विगत दिनों समाचार पत्र के माध्यम से संज्ञान में आए निर्माण एजेंसी सरकार इंफ़्रा के द्वारा वार्ड क्रमांक ७९ में निर्मित सीमेंट कांकरीट सड़क के निर्माण में पद का दुरुपयोग कर माप पुस्तिका में तय माप का ग़लत मूल्यांकन कर अधिक भुगतान के सत्यापन पर सहमति दे कर नगर पालिक निगम को आर्थिक नुक़सान पहुँचाने के बाद वार्ड ७९ के विनीयमित उपयंत्री कमलेश शर्मा को हज़ारी मुक्त करते हुए पारिश्रमिक पर रोक ,साथ ही उक्त मामले में अपने दायित्वों का दुरुपयोग और अनुशासन हीनता पाए जाने पर तत्कालीन ज़ोन १४ के तत्कालीन अधिकारी और वर्तमान में ज़ोन ५ के झोनल अधिकारी सतीश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया ।
वहीं झोन 14 वार्ड 79 में बिना कार्य किए, बिल लेखा शाखा में पहुंचाने पर प्रभारी सहायक यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी को निलंबित करने एवं प्रभारी मस्टर उपयंत्री हरिश कारपेंटर की सेवा समाप्त की गई है।

पुष्यमित्र भार्गव
महापौर ,इंदौर

Next Post

इंडिया समूह के घटक दलों की पहली बैठक शुरु

Wed Jun 5 , 2024
नयी दिल्ली 05 जून (वार्ता) लोकसभा चुनावों के बाद इंडिया समूह के घटक दलों की पहली बैठक बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित की गयी है जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी […]

You May Like