कोचिंग से लौट रहे थे बच्चे हुए हादसे का शिकार
जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत ग्राम बिनेकी तिराहा में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं बस चालक वाहन को छोडक़र मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बच्चे कोचिंग से लौट रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे 9 बच्चे ननुसर स्थित कोचिंग गए हुए थे। सभी बच्चे ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 3917 से लौट रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम बिनेकी तिराहा के पास ऑटो चालक ने वाहन को रोका। बच्चे वाहन से उतर रहे थे तभी पीछे से आ रहीबस क्रमांक एमपी 20 पीए 0852 के चालक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। बस की जोरदार टक्कर से ऑटो में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई।
हादसे मेें धनराज विश्वकर्मा 16 वर्ष, श्रेयांश पटेल 16 वर्ष, रियान पटेल 17 वर्ष को गंभीर चोटें आ गई जबकि अन्य को मामूली चोटेंं आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि तीनों बच्चों का उपचार जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंच कर प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया है।