सिर्फ एक फोन करें, घर बैठे दूर होगी मूलभूत समस्याएं

० नगरपालिका सीधी ने नगरवासियों के सुविधा के लिए शुरु की 24 घंटे 7 दिनों के लिए हेल्पलाइन नंबर

नवभारत न्यूज

सीधी 24 जुलाई। अब शहरी क्षेत्र के लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निराकरण घर बैठे सिर्फ एक फोन कॉल से नगर पालिका परिषद सीधी करेगी। इसके लिये कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होगी। नगर पालिका सीधी ने नगरवासियों की सुविधा के लिये 24 घंटे 7 दिनों के लिये हेल्पलाईन नम्बर शुरू की है।

बताते चलें कि नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगरवासियों को कोई भटकाव का सामना न करने पड़े इसके लिये हेल्पलाईन नम्बर शुरू किया है। हेल्पलाईन नम्बर 7822299008 का शुभारंभ कर दिया है। दरअसल हेल्पलाईन के माध्यम से नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिये काफी समय से प्रयास किये जा रहे हैं। अब जाकर हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से यह सुविधा नगरवासियों को उपलब्ध करायी जायेगी। फोन कॉल के माध्यम से नगरवासियों की स्ट्रीट लाईट, पेयजल संकट, हैण्डपंप खराबी, नाली की सफाई एवं सडक़ों से कचरा का उठाव कराने में मदद मिलेगी। नगरपालिका परिषद सीधी में इसके लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे सातों दिन नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सुनी जायेंगी और उनका रजिस्ट्रीकरण करने के पश्चात जल्द से जल्द निराकरण सुनिश्चित कराया जायेगा। यह सुविधा आरंभ हो जाने के बाद अब नगरवासियों को नगर पालिका कार्यालय में जाकर अपनी समस्या दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। केवल हेल्पलाईन नम्बर में एक कॉल करने पर समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराया जा सकेगा। नगरपालिका कार्यालय में हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराने की व्यवस्था शुरू होने पर नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

००

इनका कहना है

नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से निराकरण कराने की व्यवस्था नगरपालिका कार्यालय सीधी के माध्यम से शुरू हो चुकी है। अब नगर पालिका कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं की समस्या को लेकर नगरवासियों को आने की जरूरत नहीं है। मूलभूत सुविधाओं की समस्या की शिकायत सीधे नगर पालिका कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर 7822299008 पर देकर जल्द से जल्द निराकरण कराया जा सकता है।

श्रीमती मिनी अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी

००००००००००००००००

Next Post

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क का किया निरीक्षण

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शेष अपूर्ण कार्यों को 15 अगस्त से पूर्व पूरे करने के दिए निर्देश नवभारत न्यूज रीवा, 24 जुलाई, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष […]

You May Like