यातायात में बन रहा था बाधक
नवभारत न्यूज
रीवा, 10 दिसम्बर, शहर के सिरमौर चौराहे से लेकर नीम चौराहा जाने वाली सडक़ निर्माण में बाधक बन रहे भवन को मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने ढ़हा दिया. दरअसल स्वीकृत मानचित्र के विपरीत एवं अनाधिकृत निर्माण किया गया था. कई बार नोटिस देने के बावजूद जब नही हटाया गया तो नगर निगम व जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में कार्यवाही की.
नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 08 में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध एवं सडक़ पर यातायात बाधित करने वाले अनाधिकृत निर्माण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई. वार्ड 8 अंतर्गत श्रीमती गुलाबकली साकेत एवं रमेश कुमार साकेत निवासी नीम चैराहा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनाधिकृत निर्माण करते हुये सडक़ पर यातायात बाधित किया गया था. इसी प्रकार श्रीमती अर्चना देवी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनाधिकृत निर्माण करते हुये सडक़ पर यातायात बाधित किया गया था. उक्त अतिक्रमणकारियों को नगर निगम द्वारा बार-बार स्वयं से हटाने हेतु सूचित किया गया परंतु स्वयं से नही हटाये जाने पर उपरोक्त अवैध एवं अतिक्रमण निर्माण गिराने की कार्यवाही निगम आयुक्त के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में गिराया गया. इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से शिवशंकर शुक्ला तहसीलदार, यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार, एचके त्रिपाठी जोनल अधिकारी, हितेंद्रनाथ शर्मा टीआई, एसके गर्ग सहायक यंत्री, रमेश सिंह उपयंत्री एवं अतिक्रमण प्रभारी, सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं पुलिस बल, राजस्व के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.