पन्ना ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सिमरिया पुलिस टीम द्वारा जादू-टोना करके पैसा दोगुना करने के नाम पर फरियादी के साथ 1 लाख 47 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले मामले का खुलासा पूर्व में किया जा चुका है। जिसमें पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा गया था। शेष 03 आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। मामले में 02 फरार आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 24 अक्टूबर को फरियादी द्वारा थाना सिमरिया में रिपोर्ट की गई कि 5 आरोपियों द्वारा जादू-टोना करके पैसा दोगुना करने का भरोसा देकर तंत्र मंत्र करने का ढोंग करके मुझसे 1 लाख 20 हजार रूपये ठग लिये हैं। फऱियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात 05 आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी करने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा थोटा के निर्देशन में मुखबिर सूचना के अनुसार अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार 02 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ किया गया जिनके द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों राहुल पिता उत्तम सिंह उम्र 33 साल निवासी कुंवरपुर, अरविंद पिता मुलायम सिंह उम्र 24 साल ग्राम कुंवरपुर चौंकी मोहन्द्रा थाना सिमरिया के कब्जे से ठगे गये नगद 62,900 रूपये जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।