पन्ना :जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट लागातार गहराने लगा है गांव में लगे हैण्डपम्प जल स्तर नीचे चले जाने से पानी की जगह हवा फेंक रहे हैं। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत गहरा के ग्राम पनारी में लोगों को इस समय पानी के भीषण संकट से जूझना पड़ रहा है। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पनारी में करीब 50 से अधिक परिवार निवासरत है। जिन्हें पीने के पानी के लिए दो किलोमेंटर दूर चोपड़ा से सिर पर डिब्बा रखकर पानी लाना पडता है बताया जाता है कि पनघटा झिरिया से पानी जोखिम लेते जाते है जल संकट को लेकर बताया गया है कि गांव में पानी की व्यवस्था के लिए जो हैण्डपम्प लगे हुए हैं।
उन हैण्डपम्पों में से जल स्तर काफी नीचे चले जाने से पानी की जगह हवा निकल रही है। गांव में जो एक दो हैण्डपम्प चालू स्थिति में है उनमें भी नाम मात्र का पानी निकलता है जो कि एक दो परिवारों के लिए ही पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में लोग पानी के लिए जंगली रास्ते वाला दो किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके पनघटा अथवा चौपड़ा पहुंचते हैं जहां से सिर में रखकर महिलायें एवं बच्चियां पानी लाने के लिए मजबूर हैं। पनारी ग्राम में ज्यादातर आदिवासी गरीब लोग रहते है जो कि अपनी आजीविका के लिए मजदूरी करते हैं। अथवा अन्य कोई दूसरा मिलने वाला काम नही है परंतु गांव में पानी नहीं होने की वजह से लोगों का पानी में व्यवस्था में ही बड़ा समय चला जाता है और मजदूर मजदूरी के लिए नहीं जा पा रहा है। जिससे जीविका उपार्जन की भी समस्या खड़ी है।
हैण्डपम्पों के बोर के लिए मिले मोटरपंप गायबः- बताया गया है कि गांव के लोगों को हैण्डपम्पों से पानी निकालने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जल स्तर नीचे होने से पानी निकालना बेहद ही कठिन काम हो जाता है। लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर पम्प दिए गए थे जो कि हैण्डपम्पों में लगे नजर नहीं आ रहे हैं।
चुनाव के वक्त 4 दिन ही मिली बिजली फिर हुई बंदः- ग्राम पनारी के ग्रामीणों ने बताया कि दो साल से बिजली की समस्या का हम लोग सामना कर रहे हैं। चुनाव के वक्त स्कूल तक के लिए बिजली ठीक की गई थी जो फिर से बंद हो गई है। गांव में जिस ट्रांसफार्मर से बिजली आती थी खराब होने पर बिजली विभाग के लोग वह ट्रांसफार्मर ले गए हैं। उसके बाद नया ट्रांसफार्मर भी ही नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बोरवेल में मोटर लग भी जाती है तो बिजली नहीं होने से उसका कोई लाभ नहीं पहुंचेगा।
इनका कहना हैः- समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान होगा।
संघ प्रिय, सीईओ जिला पंचायत पन्ना।