खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर जानलेवा हमला, एक की मौंत दो घायल

पन्ना :जिले के देवेन्द्वनगर थाना अंतर्गत ग्राम रंजोरपुरा में तीन किसान अपने खेत पर मढ़िया बनाकर रख वाली कर रहे थे बीती तीन चार मई की रात्रि को अज्ञात तीन बदमाशो द्वारा किसानो के उपर प्राणघातक हमला लाठी डंडो से हमला किया गया जिसमे किसान शिवनारायण कुशवाहा ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौंत हो गई तथा दो अन्य अयोध्या प्रसाद द्विवेदी तथा छोटे लाल का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार फरियादी कुलदीप द्विवेदी ने थाना देवेन्द्वनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हूये बताया कि में गा्रम रंजोरपुरा का रहने वाला हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे छुलहर हार वाले खेत मे प्याज लगी है जिसकी रखवाली करने के लिए रोजाना की तरह मेरे पिता जी दिनांक 03 मई को खाना पीना लाकर रात करीब 11.30 बजे घर से छुलहर हार वाले खेत के लिए गए थे।

मेरे खेत मे अधियां मे शिवनारायण कुशवाहा निवासी रानीपुरा, छोटेलाल निवासी गढीपहरिया भी हमारा खेत अधिया में लेकर प्याज लगाए है वह भी रात मे वही पर रहता है। कल दरम्यानी रात अज्ञात तीन व्यक्ति आकर शिवनारायण कुशवाहा, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी एवं छोटेलाल कुशवाहा के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट की है। 100 डायल नम्बर में फोन लगाकर पुलिस बुलाया मौके पर 100 नम्बर गाड़ी आई उसी गाड़ी में अपने अयोध्या द्विवेदी व छोटेलाल कुशवाहा एवं शिवनारायण कुशवाहा को इलाज के लिए अस्पताल देवेन्द्रनगर लेकर आये तथा उन्हे ईलाज में अराम नही मिलने पर जिला चिकित्सालय मे लाया गया जहां पर तीनों का ईलाज होता रहा है ईलाज के दौरान शिवनाराण कुशवाहा की मोत हो गई घायलो का ईलाज चल रहा है
एसपी ने की टीम गठितः- उक्त घटना को पुलिस अधिक्षक साई कृष्ण थोटा ने गंभीरता से लेते हूये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एसडीओपी एस पी सिंह बघेल देवेन्द्वनगर थाना प्रभारी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा तत्काल अरोपी गिरप्तार करने की बात कही गई है। पुलिस अधीक्षक ने अरोपियो को जल्द पकडने गठित टीम को निर्देश दिये हैं। उक्त मामले मे देंवेन्द्वनगर थाना पुलिस द्वारा अरोपियों के खिलाफ धारा 323/324/34 के तहत मामला कायम किया है मृत्यु होने पर हत्या का मामला भी बढा दिया गया।

Next Post

पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला

Sat May 4 , 2024
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया, कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like