श्री साई पैलेस बारात घर में वारदात
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत श्री साई पैलेस बारात घर सैनिक सोसायटी शक्तिनगर में एक बारात के दौरान चाकूबाजी हो गई। हमले में एक युवक घायल हो गया। अचानक हुई वारदात से मौके पर अफरा तफरी एवं भगदड की स्थिति निर्मित हो गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि देव बावरिया 21 वर्ष निवासी पिपरिया कला बेलखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भैरव घाट निवासी दोस्त बंटू ठाकुर की शादी में श्री साई पैलेस बारात घर सैनिक सोसायटी शक्तिनगर आया था और बारात लग चुकी थी जयमाला भी हो गया था रात लगभग 12-45 बजे बारात घर से दूसरे मंजिल पर खाना पीना हो रहा था जहां वह भी खाना खा रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उससे शराब पीने के लिये 1 हजार रूपये मांगने लगा उसने पैसे देने से मना किया तो चाकू से वाये पैर की जांघ में मारकर भाग गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।