आरपीएफ ने चलाया जन जागरण अभियान 

जबलपुर। शुक्रवार को आरपीएफ के उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, योगेंद्र सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा रेलवे यार्ड, सतपुला ब्रिज, शोभापुर फाटक के आस-पास रेल परिसर की जांच की गई। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत रेलवे लाईन के किनारे बसी हुई बस्तियों में खेलकूद करने वाले बच्चे को जागरूक किया गया। बताया गया कि रेल पटरी के किनारे ना खेलने और पटरी के किनारे आकर न बैठने एवं खेल में गाड़ियों पर पत्थर ना मारने साथी रेलवे लाइन के किनारे ग्राम वासियों को रेलवे लाईन के किनारे किसी भी तरह का जलाव का प्रयोग ना करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही ल रेलवे की अन्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया।

Next Post

प्रतियोगिता के लिए नहीं बल्कि अपनी देह के लिए समय निकालें

Fri Nov 28 , 2025
ग्वालियर। प्रतियोगिता को स्वस्थ तरीके से खेल भावना के साथ लेना चाहिए। केवल प्रतियोगिता के लिए ही नहीं नियमित रूप से अपनी देह के लिए हमें समय निकालना चाहिए । यह बात माधव महाविद्यालय की संगठन व्यवस्था में जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता […]

You May Like