पुत्र निकला पिता का कातिल

मॉ के साथ मारपीट करने से था परेशान

 

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुई अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा निकला जिसने पिता द्वारा शराब पीकर मॉ के साथ मारपीट करने से परेशान होकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 17 वर्षिय बालक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को इस अंधी हत्या का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने किया।

विदित हो कि 10 अप्रैल को माढ़ोताल कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया गया था। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु के पूर्व गला घोटने से उक्त अज्ञात पुरूष की मौत होना लेख किया गया ।    पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करने  आदेशित किया । श्रीमति गीता कोरी 45 वर्ष निवासी दद्दा नगर थाना माढोताल द्वारा मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी 51 वर्ष के रूप में की गयी।

ऐसे चढ़े हत्थे, पूछताछ में उगला राज-

सी सी टी व्ही फुटेज खंगाले गये, संदेह के आधार पर उदय चडार  19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास थाना माढोताल एवं साहिल रैकवार 18 वर्ष निवासी ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढोताल, मृतक के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो विधि विवादित बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल उर्फ बल्लू कोरी शराब पीने काआदि था जो आये दिन शराब पीकर माँ गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। 9 अप्रैल को भी पिता के द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर  उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी एवं योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।

शव को ठिकाने लगाने के बाद बाइक से गिरा-

दोस्तो की मदद से मोटर सायकिल से शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया। शव फेंकने के उपरांत भागते समय नाले के पास मोटर सयाकिल से गिर गया था। 17 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, चादर, कडा जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Next Post

युवक पर चढ़ाई कार, डंडे से हमला, दो घायल

Mon Apr 14 , 2025
जमीन ठेके का विवाद, बदमाशों ने मचाया उपद्रव जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत मंगेला में बीती देर रात जमीन ठेके के विवाद पर बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। पहले तो एक युवक पर कार चढ़ाई। इसके बाद कार से उतरकर बदमाशों ने बेस बॉल के डंडों से हमला कर दिया जिसमें […]

You May Like