दतिया की खाद दुकानों पर प्रशासन ने एक साथ एक समय पर दबिश दी

दतिया: जिले भर की खाद दुकानों पर प्रशासन ने एक साथ एक समय पर दबिश दी। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर दतिया, सेंवढ़ा, भांडेर, इंदरगढ़, बड़ौनी में खाद दुकानों पर टीमें पहुंचीं।

खाद दुकानों पर डीएपी, यूरिया समेत दूसरे उर्वरकों के स्टॉक, वितरण, रेट आदि की चैकिंग की गई। जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल के नेतृत्व में दतिया में एसडीएम संतोष तिवारी, सेंवढ़ा में एसडीएम अशोक अवस्थी और भांडेर में एसडीएम सोनाली राजपूत ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच पड़ताल की। अचानक प्रशासनिक टीमों के आने से खाद विक्रेताओं में खलवली मच गई। पहली बार जिले में इतने बड़े स्तर पर जिला प्रशासन की कार्रवाई से खलबली मच गई।

Next Post

GDA के प्रोजेक्ट से 9 किमी में होगा ग्वालियर का विस्तार

Thu Jul 3 , 2025
ग्वालियर: शहर के विस्तार के लिए महाराजपुरा हवाई अड्डे से शताब्दीपुरम होते हुए पुरानी छावनी साडा गेट तक प्रस्तावित आवासीय और व्यवसायिक योजना टीडीएस-4 पर काम जल्द शुरू होगा। प्राजेक्ट के लिये अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन पर आये दावे-आपत्तियों पर सुनवाई जल्द पूरी होगी। जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट […]

You May Like