दतिया: जिले भर की खाद दुकानों पर प्रशासन ने एक साथ एक समय पर दबिश दी। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर दतिया, सेंवढ़ा, भांडेर, इंदरगढ़, बड़ौनी में खाद दुकानों पर टीमें पहुंचीं।
खाद दुकानों पर डीएपी, यूरिया समेत दूसरे उर्वरकों के स्टॉक, वितरण, रेट आदि की चैकिंग की गई। जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल के नेतृत्व में दतिया में एसडीएम संतोष तिवारी, सेंवढ़ा में एसडीएम अशोक अवस्थी और भांडेर में एसडीएम सोनाली राजपूत ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच पड़ताल की। अचानक प्रशासनिक टीमों के आने से खाद विक्रेताओं में खलवली मच गई। पहली बार जिले में इतने बड़े स्तर पर जिला प्रशासन की कार्रवाई से खलबली मच गई।
