जमीन ठेके का विवाद, बदमाशों ने मचाया उपद्रव
जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत मंगेला में बीती देर रात जमीन ठेके के विवाद पर बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया। पहले तो एक युवक पर कार चढ़ाई। इसके बाद कार से उतरकर बदमाशों ने बेस बॉल के डंडों से हमला कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए इसके बाद वहां खड़ी तीन गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की इसके बाद सभी धमकाते हुए फरार हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सुनील पटेल निवासी मंगेला सूरतलाई
ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जमीन को ठेके में लेकर किसानी करता है। बीती रात भतीजा आदर्श पटेल ने फोन कर बताया कि संजय उर्फ छोटू पाठक बाइक से पहुंचे और धमकाने लगे कि तुम लोग जमीन ठेके में बहुत कमाई कर रहे हो। सूचना पर वह भी पहुंच गया जहां बडे भाई रविशंकर पटेल छोटू उर्फ संजय को समझा रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 सीके 0021 का चालक आया और रोड के किनारे खडे रविशंकर पटेल को टक्कर मारकर भागने लगे। इस बीच किनारे खड़ी अन्य गाडिय़ो को भी टक्कर मारी। आदर्श, दीपांजल, मनीष पटेल, सुशील गोटिया उसे रोके बोले कि कैसी गाडी चलाते हो तब कार से गौरव पाठक उर्फ संदीप, भागेश लोधी उतरे और एक दम से गाडी से बेस बाल के डंडे निकालकर वहा पर खडी गाडी क्रमांक एमपी 20 जेडके 1328, एमपी 20एमएस 6159, एमपी 20 जेडजी 1294 में तोडफ़ोड़ कर दी। गौरव पाठक, भागेश लोधी, संजय उर्फ छोटू पाठक एवं अन्य साथी ने मिलकर बेस बॉल के डंडे से भाई रविंशकर पटेल और टीपाजल पटेल से मारपीट की। आदर्श दीपाजल मनीष पटेल, सुशील गोटिया सभी बीच बचाव किये तो सभी वहाँ से भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।