
रीवा। सिविल लाइन थाना अन्तर्गत बलात्कार के मामले में फरार चल रहा पांच हजार का इनामी आरोपी 6 महीने बाद पुलिस के हाथ लग गया. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
26 मई को फरियादिया ने थाना आकर आरोपी महेंद्र कुमार नट के विरुद्ध शादी का झांसा देकर गलत काम करने व जान से मारने की धमकी देने संबंधित रिपोर्ट लेख कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी पुलिस के पकड़े जाने के डर से 7 महीनों से लगातार फरार चल रहा था. 27 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि महेंद्र उर्फ अंकित नट इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दिखा है. सूचना पर तत्काल टीम रवाना किया जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया. नाम पता पूछा तो अपना नाम महेंद्र कुमार नट उर्फ अंकित पिता जगन्नाथ नट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गिरबो थाना सेमरिया रीवा का होना बताया. जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने जुर्म स्वीकार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
