मॉस्को, 28 नवंबर (वार्ता) रूस और वेनेजुएला के प्रतिनिधिमंडलों ने शिक्षा, अनुसंधान, युवा नीति, तेल उत्पादन, शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों को कवर करने वाले तीन समझौतों सहित कुल 19 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी स्पुतनिक की एक खबर के अनुसार, दोनों देशों ने उच्च स्तरीय अंतर-सरकारी रूसी-वेनेजुएला आयोग की बैठक के अंतिम अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही 15 सहयोग समझौतों पर भी दोनों हस्ताक्षर किए गये हैं। हस्ताक्षर समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें रूस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको ने किया। वेनेजुएला के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यकारी उपाध्यक्ष और हाइड्रोकार्बन के पीपुल्स पावर मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज ने किया।
जिन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किया गया, उनमें रूसी राज्य परमाणु निगम ‘रोसाटॉम’ और वेनेजुएला के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा सहयोग पर एक आशय-प्रोटोकॉल शामिल है। इसके अलावा कृत्रिम नाइट्रोजन-आधारित तेल उत्पादन प्रौद्योगिकियों पर रूसी विनिर्माण कंपनी वेलटेक और वेनेजुएला की राज्य स्वामित्व वाली तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला एस.ए. के बीच एक ज्ञापन पर भी दस्तखत किये गये। चेर्निशेंको ने बैठक के दौरान कहा, “रूसी पक्ष इस बैठक के परिणामों का बेहद सम्मान करता है। हमने एक स्पष्ट मार्ग निर्धारित किया है और सभी प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर अगले कदमों की पहचान की है।”

