मुजफ्फरनगर के बच्चों की पूरी जिम्मेदारी मेरी: मंत्री कपिल देव अग्रवाल

लखनऊ, 28 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने उन्नीसवीं नेशनल जम्बूरी में प्रतिभाग करने पहुंचे मुजफ्फरनगर जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स दल का शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर आत्मीय स्वागत किया।
मंत्री ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “ये बच्चे मुजफ्फरनगर के हैं, और इनकी पूरी जिम्मेदारी भी मेरी है। इनके ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था की निगरानी मैं स्वयं कर रहा हूं।”
मुजफ्फरनगर से आए स्काउट्स-गाइड्स का दल 22 नवंबर से 30 नवंबर तक मंत्री आवास पर ही ठहरा हुआ है। आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था मंत्री अग्रवाल ने अपने प्रत्यक्ष निर्देशन में सुनिश्चित की है। बच्चों और प्रशिक्षकों ने मंत्री द्वारा किए गए इस विशेष सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने स्काउट्स-गाइड्स संगठन को देश का सबसे अनुशासित और संस्कारित युवाओं का समूह बताते हुए कहा कि योगी सरकार युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार मानती है। उन्होंने कहा, “स्काउट्स-गाइड्स देश सेवा, अनुशासन और चरित्र निर्माण की भावना के प्रतीक हैं। प्रदेश सरकार ऐसे युवाओं को नई दिशा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।”
इस वर्ष आयोजित 19वीं नेशनल जम्बूरी में चार देशों के कुल 34,500 स्काउट्स एवं गाइड्स प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मुजफ्फरनगर का दल विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनुशासन व सहभागिता के नए मानक स्थापित कर रहा है। दल के उत्साह और प्रदर्शन ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।
जम्बूरी का समापन समारोह आज आयोजित किया जाएगा, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी प्रतिभागियों में विशेष उत्साह और गर्व का माहौल है।

Next Post

मुर्मु के लखनऊ आगमन पर महापौर ने सौंपी नगर की चाभी

Fri Nov 28 , 2025
लखनऊ 28 नवम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के लखनऊ आगमन पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा औपचारिक स्वागत एवं सम्मान के महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी बना। राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए प्रदेश और नगर के शीर्ष जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ […]

You May Like