8 लाख रुपए से अधिक की खाद की बोरियां गायब, गोदाम प्रभारी पर गबन का केस, 23 हजार बोरियां रिकॉर्ड में नहीं मिलीं

भिंड: लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम में बड़ा घोटाला सामने आया है। सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर जांच में पाया गया कि गोदाम से 8 लाख 34 हजार रुपए से अधिक मूल्य की खाद बिना किसी अनुमोदन और बिना वितरण रिकॉर्ड के गायब है। लहार थाना पुलिस ने गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले में पिछले दिनों किसान डीएपी और यूरिया की एक बोरी के लिए घंटों कतारों में खड़े रहे।

गोदाम में हजारों बोरी खाद का लेखा-जोखा ही नहीं मिल रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस को शिकायत सही मिली, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने कुछ दिन पहले गोदाम का निरीक्षण किया था। जांच में करीब 8 हजार बोरी खाद का रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और भोपाल से तीन सदस्यीय टीम लहार भेजी गई। जांच दल ने निरीक्षण में पाया कि लहार क्षेत्र में 8 हजार से अधिक और जिलेभर में कुल करीब 23 हजार बोरी खाद का रिकॉर्ड नहीं है।

Next Post

जनपद अध्यक्ष के घर बाहर फायरिंग की कोशिश, कांग्रेस नेता का आरोप : मुझे निशाना बनाया

Fri Nov 28 , 2025
भिंड: जिले के लहार में जनपद अध्यक्ष मीना सिंह के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने दहशत फैला दी। उनके पति और कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह राजावत उर्फ मोंटू का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन कट्टे की नाल में कारतूस […]

You May Like