
बुदनी। नगर के ट्राइडेंट क्षेत्र के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत बुदनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बुदनी स्थित निजी कंपनियों के आसपास आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े वाहन (भारी वाहन) खड़े रहना बताया जा रहा है, जिससे छोटे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी होती है। दृश्यता कम होने और रास्ता संकरा होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
