
जबलपुर। शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाते हुए, गुरूवार को औपचारिक रूप से शीतकालीन 100 डेज एक्शन प्लान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस वृहद अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से शीतकाल के दौरान हवा में बढ़ने वाले धूल और प्रदूषक कणों के स्तर को नियंत्रित करना और स्वच्छ वायु गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। 100 दिन के लिए तैयार एक्शन प्लान का गुरूवार से शुभारंभ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ,नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने 32 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर ने जोर देते हुए कहा, ‘स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह 100 दिवसीय एक्शन प्लान केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जबलपुर के लाखों नागरिकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता है। इस मौके पर उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक यंत्री संदीप जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे।
डीफोग मशीनों का उपयोग
इस अभियान का केंद्रीय बिंदु आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग है। जिन प्रमुख उपकरणों को इस अभियान में शामिल किया गया है, उनमें डीफोग मशीनें प्रमुख हैं। इन मशीनों का मुख्य कार्य सड़कों और खुली जगहों पर पानी का अत्यंत महीन छिड़काव करना है।
