
देवरी 12 मार्च। देवरी थाना अंतर्गत हर्षिता पिता संजय विश्वकर्मा उम्र डेढ़ वर्ष निवासी गांधी वार्ड खेलते खेलते घर में रखी स्टील की पानी की टंकी में डूब गईं। उसके बाद परिजन मासूम को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया और शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
