इंदौर, 23 फरवरी (वार्ता)। सप्ताहांत खाद्य तेलों में भाव तेजी लिए रहे। सप्ताहांत मूंगफली तेल चार रुपए एवं सोयाबीन रिफाइंड चार रुपए प्रति किलो महंगा बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली सुस्त बताई गई।
सोमवार को मूंगफली तेल 1380 से 1400 रुपये प्रति 10 किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1420 से 1440 रुपये पर रुका। हालांकि कारोबार के दौरान भाव ऊपर नीचे हुए। सोयाबीन रिफाइंड 1285 से 1290 रुपये पर खुलकर 1325 से 1330 रुपये बिका। पाम तेल 1415 से 1420 रुपये खुलकर 1435 से 1440 रुपये होकर थमा।
तिलहन जिन्सों में मांग से भाव लगभग बने रहे। सरसों, सोयाबीन में रिफाइनरी वालों की खरीदी सीमित रही। पशु आहार कपास्या खली में लिवाली से मजबूती दर्ज की गई।
