इंदौर: शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने का मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी के साथ बाइक सवार युवक ने अभद्रता की कोशिश की. एमआईजी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैफे जा रही थी.
रास्ते में बाइक पर सवार एक युवक ने उसके करीब आकर छूने का प्रयास किया और फरार हो गया. खिलाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
