चितरंगी विधानसभा से सर्वाधिक अन्तर से भाजपा को मिली जीत

सीधी: लोकसभा क्षेत्र सीधी के आज घोषित हुये परिणाम में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल से 2 लाख 6 हजार 416 मतों से हासिल हुई जीत में चितरंगी विधानसभा से 49 हजार 655 मतों के अन्तर से सर्वाधिक जीत मिली।सीधी संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा के आज घोषित परिणाम पर नजर दौड़ाई जाए तो भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा को सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के गृह क्षेत्र सिहावल विधानसभा में महज 3943 वोट के अन्तर से हार का सामना करना पड़ा बांकी 7 विधानसभा में अप्रत्याशित जीत मिली है।

जिसमें चुरहट विधानसभा में 5342 , सीधी विधानसभा में 22 हजार 649, चितरंगी विधानसभा में 49 हजार 655 , सिंगरौली विधानसभा में 36 हजार 104, देवसर विधानसभा में 30 हजार 169,धौहनी विधानसभा में 22 हजार 192 एवं ब्यौहारी विधानसभा में 44 हजार 160 मतों के अन्तर से जीत मिली।

Next Post

उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से संपन्न

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया 375860वोटो से हुए विजयी रिटर्निंग ऑफिसर श्री सिंह ने विजेता अभ्यर्थी श्री फिरोजिया को किया प्रमाण पत्र वितरण उज्जैन: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय […]

You May Like