सीहोर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए जनसुनवाई 29 अगस्त को

भोपाल, 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए वृत्त कार्यालय सीहोर में 29 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जनसुनवाई करेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जनसुनवाई सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा इस जनसुनवाई में सीहोर वृत्त अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 तथा 138 को छोड़कर शेष शिकायतें जैसे विद्युत बिल से संबंधित, मीटर से संबंधित, नवीन कनेक्शन में विलंब, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, वोल्टेज से संबंधित, लोड शेडिंग/अधिसूचित विद्युत कटौती, सुरक्षा निधि पर ब्याज अदायगी इत्यादि शिकायतों की सुनवाई की जाएगी तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा।
कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि दशहरा वाला बाग, मंत्री पेट्रोल पम्प के पास, इंदौर नाका स्थित वृत्त कार्यालय सीहोर में 29 अगस्त 2024 को होने वाली जनसुनवाई के माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कराने के लिये वृत्त कार्यालय सीहोर में प्रात: 11 बजे के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।

Next Post

नकली पिस्टल दिखाकर चोरी का प्रयास करने वाला धराया

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 25 अगस्त की रात नकली पिस्टल के दम पर ज्वेलरी शॉप पर चोरी कऱने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंकित ज्वेलर्स में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा […]

You May Like