योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए: डॉ.राजेश

० दिशा की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की सांसद ने की समीक्षा

नवभारत न्यूज

सीधी 22 नवम्बर। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में केन्द्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का पारदर्शी तरीके के प्रभावी क्रियान्वयन हो जिससे आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए और वह सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।

लोगों के जीवन में सहूलियत देने के लिए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है इनका लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाना हमारी जवाबदेही निर्धारित करती है। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो विद्युती योजनाएं संचालित है उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्ण कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा करें तथा प्रगतिरत कार्यों में सतत निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी गांव विद्युतीकरण से वंचित न रहे। जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल प्रभाव से बदला जाये जिससे बोनी के समय में किसानों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। सांसद ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लैक स्पाट एरिया को चिन्हाकित कर उन पर कड़ी निगरानी रखे तथा सुरक्षात्मक उपाय किये जाये। ओवर लोड वाहनों प्रमुख तौर पर रेत के ओवर लोड वाहनों के ऊपर 15 दिवसीय अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही एनएच 39 सीधी-सिंगरौली रोड की समीक्षा करते हुए कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कार्यों में सतत निगरानी रखी जाए और हो रहे निर्माण कार्यों में कार्य पूर्ण नहीं होने पर राशि का भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद डॉ.मिश्रा ने कहा कि नहरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा 3 दिवस के अंदर नहरों मे पानी छोड़ा जाये जिससे किसानों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। इसी प्रकार शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालयों में पेयजल, शौंचालय एवं बिजली की आपूर्ति शत प्रतिशत पूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें तथा 108 एम्बुलेंस एवं शव वाहनों पर पर सतत निगरानी रखे जिससे लोगो को भटकना नहीं पड़े तथा कंडम हो चुकी गाडिय़ों को जल्द से जल्द नीलामी का कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परता से किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रत्येक लाभार्थी को सहजता से योजना का लाभ सुनिश्चित किया जायेगा।

००

बैठक में इनकी रही खास उपस्थिति

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

०००००००००००००

Next Post

सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य से रेत का अवैध उत्खनन

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चर्चित घाटों में अमले की रात में नहीं होती गस्त, ठंड बढऩे के साथ ही अवैध उत्खनन में आई तेजी नवभारत न्यूज सीधी 22 नवम्बर। जिले में सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य के चर्चित घाटों से ठंडक की शुरुआत […]

You May Like