नगर परिषद ओंकारेश्वर के द्वारा एक संयुक्त टीम की कार्रवाई
नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। नगर परिषद ओंकारेश्वर के द्वारा एक संयुक्त टीम गठित कर नर्मदा नदी में चल रही अवैध नाओं का संचालन बंद करवाया जाकर सभी अवैध नाओं को नवीन घाट पर खड़ा किया जा रहा है । निकाय की कार्रवाई से कुछ अवैध नाओं के संचालकों के द्वारा अपनी नाव घाटों पर बंद तथा उसका इंजन उतार कर ले गए हैं । निकाय के द्वारा ऐसी नव को भी जप्त कर नवीन घाट पर बांधा जा रहा है ।
उक्त कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर के मार्गदर्शन में की जा रही है। साथ ही यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
निकाय के द्वारा पूर्व में इस संबंध में अवैध नाव मालिकों को घाटों पर सूचना के माध्यम से भी निर्देशित किया गया था कि आप अपनी नाव नर्मदा नदी से बाहर कर लेवे । किंतु उनके द्वारा बाहर नहीं किए जाने से आज निकाय के द्वारा अवैध नाव का संचालन एवं नाव जप्ती कि कार्रवाई की जा रही है ।