यूपी के जौनपुर जा रहे गांजे की खेप को हनुमना पुलिस ने पकड़ा

साढ़े 3 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

मऊगंज/हनुमना, 23 अगस्त, मऊगंज जिले की हनुमना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन क्विंटल से अधिक गांजा जप्त करने के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. रायपुर छत्तीसगढ़ से ट्रक में गांजा लोड़ कर उत्तर प्रदेश के जौनपुर खेप जा रही थी. एसपी रसना ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने मोटवा की पहाड़ी स्थित अर्जुनपुर मोड़ में ट्रक को पकड़ कर 95 लाख का गांजा बरामद किया है. केबिन में छिपाकर गांजा रखा गया था, अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही चल रही है.

रीवा जोन के आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने पत्रकारवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी रसना ठाकुर को गांजे की खेप की सूचना मिली. जिसके बाद एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के कुशल मार्गदर्शन एस डीओपी अंकिता सूल्या के कुशल निर्देशन में टीम बनाकर हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल एवं हनुमना पुलिस बल को मोटवा की पहड़ी स्थित अर्जुनपुर मोड पर तैनात करते हुए ट्रैकों का इस कदर जाम सा लगवा दिया. जिसमें आकर गांजा की तस्करी करने वाला ट्रक समेत ट्रक चालक फंस गया और जब कागजात मांगे गए तो आनाकानी करने लगा. बताया जाता है कि ट्रक चालक के पीछे केबिन नुमा बनाकर उसमें तीन क्विंटल 80 किलो गांजा पॉलिथीन के बड़े पैकेट में रखा गया था पुलिस को ढूंढते देर ना लगी और पुलिस ने ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर हनुमना थाने लेकर पहुंची. चालक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद शमीम निवासी औरंगाबाद बिहार ने बताया कि यह गांजे की खेप छत्तीसगढ़ प्रांत के रायपुर से लोड कर उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जा रहा था. उसके बताएं अनुसार इसमें तीन अन्य आरोपी जिसमें क्रेता और विक्रेता को भी सह अभियुक्त के रूप में मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. उपरोक्त जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए आईजी महेंद्र सिकरवार ने बताया कि इसमें हनुमना मऊगंज के साथ ही नईगढ़ी एवं मनगवां पुलिस की भी भूमिका सराहनी रही. पकड़े गए ट्रक सहित गंजे की कीमत जहां एक करोड़ 10 लाख बताई गई वही गांजे की कीमत 95 लाख आंकी गई है.

Next Post

मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ का खतरा, कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश के साथ ही कई स्थानों पर बाढ़ से खतरा होने के आसार मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने दी है। मध्यप्रदेश की […]

You May Like